यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल की व्यवस्था लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी होती है, विशेषकर स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर।
फर्रुखाबाद, 16 मई: आज सदर विधायक श्री मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जी ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद में शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र, अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह पहल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों एवं स्टाफ को गर्मी के मौसम में ठंडे जल की सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
—

