फर्रुखाबाद में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा शहर,सड़कें हुई जाम

फर्रुखाबाद में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा शहर,तिरंगा यात्रा में उमड़ी भारी भीड़,फर्रुखाबाद की सड़कें हुई जाम शहर
मंत्री प्रतिभा शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल, भारत माता की जय के नारों से गूंजे रास्ते

फर्रुखाबाद (ब्यूरो)।
शहर में शुक्रवार को टाउन हॉल से निकली तिरंगा यात्रा ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के लोग इसमें शामिल हुए। यात्रा का समापन लाल गेट पर सभा के रूप में हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला रहीं। उनके साथ सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

यात्रा में सदानंद शुक्ला, राजू गौतम, सौरभ शुक्ला, अनुपम रस्तोगी, शिवांग रस्तोगी, प्रबल त्रिपाठी, हिमांशु गुप्ता, शैलेन्द्र राठौर, अजीत पांडेय, सोनी शुक्ला, विकास पांडेय, अंकित तिवारी, राजकुमार वर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘सैनिकों की जय’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। लोगों में देशभक्ति और गर्व का विशेष उत्साह देखने को मिला।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने युवाओं से देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!