
ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर करारा वार!
“समाजवादी पार्टी के डीएनए में खराबी है — ये खराबी किसी व्यक्ति में नहीं, आपकी पार्टी की जातिवादी और तुष्टिकरण वाली सोच में है। आपने आतंकियों के केस वापस लिए, दलितों की आवाज दबाई, और अब जब सच्चाई बताई गई तो आप बौखला गए?
चेहरा साफ कीजिए, आईने से मत झगड़िए।
अब हर गली-मोहल्ले से आपके डीएनए की चर्चा होगी!”
“उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा,
धूल चेहरे पे थी, आइना साफ़ करता रहा।”
— ब्रजेश पाठक