फिर लौटा कोरोना: मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुईं COVID पॉजिटिव, दी सेफ रहने की सलाह


मुंबई। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई देने लगी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह चिंता और भी बढ़ गई है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।

शिल्पा ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और फिलहाल वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम आइसोलेशन में हैं। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों और आम जनता से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

उन्होंने कहा, “भले ही हम वैक्सिनेटेड हैं, लेकिन वायरस अब भी हमारे बीच है। खुद का ख्याल रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर मामलों में हल्की वृद्धि देखी जा रही है, जिससे सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!