
तिरंगा यात्रा को लेकर व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न, अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान
दिनांक 16 अप्रैल, शुक्रवार | स्थान: [फर्रुखाबाद]
आज दिनांक 16 अप्रैल को जिला अध्यक्ष श्री सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा की गई, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में तय किया गया कि यह यात्रा हमारे देश की सेना के मनोबल को बढ़ाने हेतु एक प्रतीक बनेगी। भारतीय जनता पार्टी तथा अन्य संगठनों के सहयोग से इस यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, वरिष्ठ व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी, सौरभ शुक्ला (जिला मीडिया प्रभारी), विक्की अग्रवाल (जिला कोषाध्यक्ष), गोलू छाबड़ा (जिला मंत्री), राम मिश्रा (सह मीडिया प्रभारी), विजय मिश्रा “दद्दा”, जितेंद्र गौतम “बॉबी”, दीपक मिश्रा, राजीव मिश्रा, अरविंद गुप्ता, राजू (जिला उपाध्यक्ष), नवनीत मिश्रा सहित अनेक व्यापारियों एवं संगठन पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सभी ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए यात्रा को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात कही। अंत में जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
तिरंगा यात्रा 17 मई शाम 4:00 बजे फर्रुखाबाद के टाउन हॉल से शुरू होगी और लाल गेट फव्वारे पर जाकर समाप्त होगी
—
