
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश): शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला ताला पश्चिम में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई जब 45 वर्षीय फोटोग्राफर अनूप अग्निहोत्री ने अपने घर के भीतर तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक अनूप अग्निहोत्री पुत्र वासुदेव अग्निहोत्री पेशे से फोटोग्राफर था और पारिवारिक विवादों से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी कुसुम बीते दो वर्षों से मायके में रह रही थी। मृतक की मां रामादेवी ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले अनूप ने उन्हें घर में बंद कर दिया था। किसी तरह बाहर निकलकर वह पल्ला चौकी पहुंचीं। वहीं, थोड़ी देर बाद उन्हें सूचना मिली कि अनूप ने खुद को गोली मार ली है।
सूचना पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, शहर कोतवाल राजीव पांडेय और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से तमंचा तथा दो कारतूस के खोखे बरामद किए। हालांकि, तमंचे में कोई खोखा फंसा नहीं मिला, जिससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
परिजनों के अनुसार, अनूप का घर में अपनी मां और बड़े भाई बबलू उर्फ चंद्र मोहन से भी विवाद चलता रहता था। आश्चर्य की बात यह है कि होली के मौके पर अनूप ने खुद ही अपनी अर्थी का सामान खरीदकर घर लाया था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर संदेह और गहराता है।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने आप तक न्यूज 24 को बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। हालांकि, फील्ड यूनिट तमंचे और कारतूस की जांच कर रही है, जिसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।
पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।