
फर्रुखाबाद – जिले के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत एवं अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के मा० विधायक श्री सुशील शाक्य जी के कर-कमलों द्वारा दो प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।


इन दोनों मार्गों के निर्माण से क्षेत्र की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा धार्मिक व ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी।
निर्माण कार्य की प्रमुख परियोजनाएँ इस प्रकार हैं:
1. संकिसा-मोहम्मदाबाद मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग 097)
किमी 56 से बाबा नीमकरोरी धाम तक चार लेन सड़क निर्माण कार्य आरंभ। यह मार्ग न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि यातायात में भी सुगमता लाएगा।
2. अटैनाघाट-कम्पिल-कायमगंज-संकिसा-मोहम्मदाबाद मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग 097C)
किमी 48(046) से किमी 65(121) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। यह मार्ग क्षेत्रीय आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि यह विकास कार्य “जनता को समर्पित एक मजबूत सड़क नेटवर्क की दिशा में निर्णायक कदम है।” वहीं विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि “सरकार की मंशा है कि हर गांव और तीर्थस्थल तक बेहतर सड़क पहुंचे।”
शीघ्र ही ये दोनों सड़कें बनकर जनता को समर्पित कर दी जाएंगी।