फर्रुखाबाद: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 46 अवैध मदरसे किए गए सील


फर्रुखाबाद: 46 अवैध मदरसे सील, योगी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जिला प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के निर्देश पर 120 मदरसों की जांच की गई, जिसमें 46 मदरसे अवैध पाए गए और उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। इन संस्थानों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है।

सरकार के निर्देश पर चल रही व्यापक जांच
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिलेभर में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से संचालित शिक्षण संस्थानों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करना है। जांच के पहले चरण में 120 मदरसों को कवर किया गया, जिनमें से लगभग आधे अवैध पाए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी भी कई मदरसों की जांच प्रक्रिया जारी है।

फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगीं
डीएम आशुतोष द्विवेदी के अनुसार, जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इन मदरसों को कभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला था, और यदि हां, तो किस कार्यकाल में और कितनी धनराशि मिली थी। इन मामलों में आर्थिक रिकवरी की कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।

बच्चों की पढ़ाई पर संकट
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि अब केवल 74 मदरसों में बच्चों की पढ़ाई जारी रह सकेगी, हालांकि इन पर भी निगरानी और मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कई अभिभावकों ने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अचानक मदरसे बंद होने से बच्चों का दाखिला दूसरी संस्थाओं में करवाना मुश्किल हो सकता है।

सरकार की मंशा साफ: पारदर्शिता और जवाबदेही
इस कार्रवाई से साफ है कि योगी सरकार राज्य में शिक्षा प्रणाली को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!