
पुठरी निवासी किसान कल्लू शर्मा के परिवार में उस समय मातम छा गया जब उनके दो मासूम बेटों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। कल्लू शर्मा, जो किसानी के साथ निजी ट्रैक्टर से कृषि कार्य करते हैं, के 14 वर्षीय पुत्र अनुराग और 11 वर्षीय ऋतिक की एक ही दिन मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।
घटना दोपहर की है जब कल्लू की पत्नी रूबी ने अपने बड़े बेटे अनुराग से घर के पीछे बंधी भैंस को पानी पिलाने को कहा। काफी समय तक अनुराग के न लौटने पर रूबी ने छोटे बेटे ऋतिक को देखने भेजा। लेकिन कुछ देर बाद भी जब दोनों बच्चे वापस नहीं आए, तो रूबी खुद बाहर निकली। सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए — दोनों बेटे लोहे की जीने के पास बेहोश पड़े थे। दरअसल, जीने में करंट दौड़ रहा था, जिससे अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई थी, और ऋतिक उन्हें बचाने की कोशिश में खुद भी करंट की चपेट में आ गया।
शोर सुनकर कल्लू शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बिजली का संपर्क काटकर दोनों बच्चों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मां रूबी अपने दोनों बेटों का शव देखकर बार-बार बेहोश हो रही हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के अलावा बड़े भाई अंशुल (14) और छोटा भाई आदित्य परिवार में शेष बचे हैं। घटना की जानकारी पर प्रभारी थानाध्यक्ष राम सिंह मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी और शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गांव में दो मासूमों की मौत से गम का माहौल है और हर आंख नम है।