मिथुन को लगा झटका,मिला बीएमसी से नोटिस

बीएमसी का एक्शन: मिथुन चक्रवर्ती को अवैध निर्माण पर कारण बताओ नोटिस

मुंबई के मड इलाके में अवैध इमारतों के खिलाफ अभियान तेज़ हो गया है और अब इस कार्रवाई की ज़द में आ गए हैं दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती। बीएमसी ने उन्हें मलाड के एरंगल गांव में कथित अवैध निर्माण के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि मिथुन के नाम जिस भूखंड पर निर्माण हुआ है, वहां बिना अनुमति के दो मेजेनाइन मंजिला इमारतें, एक ग्राउंड फ्लोर स्ट्रक्चर और तीन अस्थायी निर्माण पाए गए हैं। ये स्ट्रक्चर ईंट, लकड़ी, कांच और एसी शीट से बने हैं और इन्हें प्राधिकृत मंजूरी के बिना खड़ा किया गया है।

नोटिस में मिथुन से पूछा गया है कि क्यों न इस निर्माण को गिरा दिया जाए। यदि वे संतोषजनक जवाब देने में विफल रहते हैं, तो बीएमसी ने संरचना को ध्वस्त करने और संभावित कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि मड इलाके में बीएमसी ने 100 से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित किए हैं, जिनमें कई आलीशान बंगले भी शामिल हैं, जो कथित रूप से फर्जी लेआउट प्लान के आधार पर बनाए गए हैं। बीएमसी का लक्ष्य है कि मई के अंत तक इन सभी निर्माणों पर कार्रवाई पूरी कर ली जाए।

मुंबई में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने के बीएमसी के अभियान में अब सेलेब्रिटी नाम भी सामने आने लगे हैं। देखना होगा कि मिथुन चक्रवर्ती इस नोटिस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और आगे बीएमसी का रुख क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!