
फर्रुखाबाद में रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत “जिला पंचायत सम्मेलन” आयोजित, जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
फर्रुखाबाद, 28 मई 2025 —
आज जनपद फर्रुखाबाद में न्याय, सुशासन और जनसेवा की प्रतीक पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान-2025” के अंतर्गत एक भव्य जिला पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के महान व्यक्तित्व, समाज सेवा के प्रति उनके योगदान और भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों को याद किया। उनका सम्पूर्ण जीवन सेवा, न्याय और लोककल्याण के मूल्यों से प्रेरित था, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की।


कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से —
माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका यादव,
विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी,
माननीय विधायक श्री सुनील शाक्य,
माननीय विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,
माननीय विधायक श्री नागेंद्र सिंह राठौड़,
जिला प्रभारी श्री शिव महेश दुबे,
तथा
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री फतेहचंद्र वर्मा समेत पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। उनके कार्यों को याद करना केवल इतिहास को स्मरण करना नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करना है।